सवाई माधोपुर. रणथम्भौर के जोन नम्बर चार लक्कड़दा वन क्षेत्र में बाघिन टी-111 की बेटी घायल नजर आई. इसके बाद से वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. रणथम्भौर डीएफओ मोहित गुप्ता ने बुधवार शाम को 3:00 बजे इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रणथम्भौर में बाघिन टी- 111 की बेटी के घायल होने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहां बाघिन टी- 111 की बेटी लंगड़ाती हुई दिखाई दी. फिलहाल वन विभाग और की टीम उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. उनका कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि शावक के पैर में कांटा लगने की संभावना जताई गई है. इसके चलते वो लंगड़ा रही है. उन्होंने बताया कि शावक के पैर में कांटा लगने से उसके अगले पैर में घाव होने की बात सामने आई है. इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी और चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं.
पढ़ें. Tigress seen on fort: रणथंभौर दुर्ग की दीवार पर खड़ी नजर आई बाघिन एरोहेड
साल 2021 में बाघिन टी- 111 अपने चार शावकों के साथ दिखाई दी थी. फिलहाल बाघिन के चार शावकों की उम्र 2 साल के करीब है, जिन्हें वन विभाग ने अभी नम्बर आवंटित नहीं किए हैं. बाघिन व उसके शावकों की टेरेटरी रणथम्भौर के जोन नम्बर चार में लक्कड़दा के आस पास के वन क्षेत्र में है. इन्हीं शावकों में से एक फिमेल शावक घायल हुई है. DFO के अनुसार फिमेल शावक की हालत में सुधार नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से निर्देश और मार्गदर्शन मांगा जाएगा.