सवाईमाधोपुर. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय में पिछले तीन दिनों से जारी छात्रों का विरोध चौथे दिन समाप्त हो गया है. धरने पर बैठे विद्यार्थियों की 13 मांगों पर सहमित बन चुकी है. जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया.
दरअसल, शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय के छात्र पिछले तीन दिन से 15 सूत्री मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे थे. विद्यालय प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश का दौर चला लेकन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. विरोद कर रहे छात्र नेताओं की 15 सूत्रीय मांगों में से 13 मांगों पर सहमति बन चुकी है. जबकि दो मांगों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का आश्वासन दिया गया है.
धरना स्थल पहुंचे एसडीएम रघुनाथ खटीक का और छात्र नेताओं से समझाइश की बात काफी बन भी गई थी. जब छात्रों ने मांगों की सहमति के लिए लिखित में आश्वासन मांगा तो एसडीएम ने इनकार कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने धरना जारी रखा. इसके पश्चात पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल धरना स्थल पहुंचे और छात्र नेताओं और महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता की और छात्रों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.