सवाईमाधोपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत सवाईमाधोपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों में से 2 पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया. दो सीट कांग्रेस के खाते में गई. सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय की सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा विजयी रहे. इस सीट पर भाजपा की बागी आशा मीणा के कारण शुरू से ही त्रिकोणीय मुकाबला रहा. मीणा ने कांग्रेस के प्रत्याशी दानिश अबरार को 22510 मतों से शिकस्त दी.
इसके अलावा खंडार विधानसभा सीट पर भी भाजपा के जितेंद्र गोठवाल ने अपना कब्जा जमाया. गोठवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक बैरवा को 14274 मतों से पराजित किया. जिले की बामनवास सीट पर कांग्रेस की इंदिरा मीणा ने लगातार दूसरी बार अपनी जीत हासिल की. साथ ही गंगापुर सिटी से रामकेश मीणा ने भी कांग्रेस से जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा ने कहा कि बामनवास विधानसभा सीट से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी दोबारा जीत नहीं सका. ऐसे में उन्होंने जीत कर इतिहास रच दिया है.
वहीं डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ और अब भाजपा विकास के रास्ते पर चलते हुए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर सुशासन प्रदान करेगी. मीणा के सैकड़ों समर्थक मतगणना स्थल के बाहर उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आए. डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बाहर आने पर उन्होंने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद किरोड़ी अपने समर्थकों के साथ साहू नगर मतगणना स्थल से शहर स्थित दंडवीर हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर ढोक लगाई.