सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर बिना किसी सूचना के सूरवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं और उपकरणों की बदहाली को देख कर जिला कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई.
वही जिला कलेक्टर को देख स्टाफ भौचक्का रह गए. जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपकरणों की बदहाली देखी तो लापरवाह कर्मिकों और चिकित्सकों को नोटिस देने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये. साथ ही अगले एक सप्ताह में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंजेक्शन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला जांच लैब, लेबर रूम, वार्ड तथा अन्य कक्ष देख व्यवस्थाओं की जाएजा ली.
पढ़ें- मानसिंह गुर्जर हत्याकांडः पीड़ित पक्ष ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कीमती और जरूरी उपकरणों को काम में नहीं लेने पर कलेक्टर ने चिकित्सकों को जम कर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि मैं सात दिन बाद फिर से स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने आउंगा. अगर उस वक्त तक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरस्त नहीं किया गया तो इसका खामियाजा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिको को भुगतना पड़ेगा.