ETV Bharat / state

KatVick Ki Royal Wedding : दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब, दुर्ग के बाहर लगा जमावड़ा - vicky and katrina marriage at Six Senses Fort Barwara

चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसज फोर्ट (Six Senses Fort Barwara) में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर (People Excited for Vicky Katrina Marriage) खासा रोमांच बना हुआ है. दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब हैं और दुर्ग के बाहर जमावड़ा लगा है.

Vicky and Katrina Marriage People Excite
होटल के पास से लोगों को हटाती पुलिस...
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 5:39 PM IST

सवाई माधोपुर. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Marriage Update) लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग होटल के प्रवेश द्वार के सामने जमे हैं. यहां मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा है. अच्छी खासी भीड़ के चलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को वहां से भगाया और जगह को खाली करवाया.

चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र 700 साल पुराने गढ़ के होटल में तब्दील होने के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली शादी है. शादी को लेकर (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day) पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं, लोगों में भी खासा रोमांच बना हुआ है.

आलम यह है कि कपल की एक झलक पाने के लिए (Excitement to Catch a Katrina Vicky Glimpse) मीडिया के साथ ही स्थानीय लोग भी लालायित हैं. पिछले दो दिनों से शादी के कार्यक्रम होटल के भीतर चल रहे हैं. वहीं, आज 9 December 2021 को कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम को गोधूलि मुहूर्त में कैटरीना कैफ विक्की कौशल सात फेरे लेंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे.

पढ़ें : Security Arrangements For KatVick Wedding: D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

सवाई माधोपुर. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Marriage Update) लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग होटल के प्रवेश द्वार के सामने जमे हैं. यहां मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा है. अच्छी खासी भीड़ के चलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को वहां से भगाया और जगह को खाली करवाया.

चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र 700 साल पुराने गढ़ के होटल में तब्दील होने के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली शादी है. शादी को लेकर (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day) पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं, लोगों में भी खासा रोमांच बना हुआ है.

आलम यह है कि कपल की एक झलक पाने के लिए (Excitement to Catch a Katrina Vicky Glimpse) मीडिया के साथ ही स्थानीय लोग भी लालायित हैं. पिछले दो दिनों से शादी के कार्यक्रम होटल के भीतर चल रहे हैं. वहीं, आज 9 December 2021 को कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम को गोधूलि मुहूर्त में कैटरीना कैफ विक्की कौशल सात फेरे लेंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे.

पढ़ें : Security Arrangements For KatVick Wedding: D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पढ़ें : Vickat Wedding : Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे

पढ़ें : Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day: सज के तैयार है 700 साल पुराना किला

पढ़ें : Katrina Vicky Royal Wedding: शाही अंदाज में होगी कटरीना और विक्की की शादी...मंडप से लेकर होटल के हर हिस्से पर दिखेगा रजवाड़ा लुक

पढ़ें : Guests Of Katrina Vicky Wedding: शाही शादी में शामिल होंगे Big B, अक्षय कुमार, शाहरुख और विराट कोहली!

Last Updated : Dec 9, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.