सवाईमाधोपुर. पुलिस ने गंगापुर सिटी में जयपुर बाइपास पर हुए निखिल बैरवा हत्याकांड मामले में वांछित आरोपी योगेश गुप्ता उर्फ योगी (28) पुत्र रजनीश गुप्ता को गिरफ्तार लिया है. मामले में पुलिस पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी योगेश गुप्ता व रवि उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी अग्रवाल फार्म मानसरोवर घटना के बाद से फरार चल रहे थे. इनमें से आरोपी योगेश गुप्ता को पुलिस ने दिल्ली शकरपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी रवि उर्फ पुष्पेन्द्र उर्फ धमेन्द्र परमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पढ़ें: जोधपुर में फर्जी फार्म बनाकर टेक्सटाइल व्यवसायियों को ठगा, आरोपी के सहयोगी अहमदाबाद से गिरफ्तार
महिला मित्र को ट्रेस कर आरोपी योगेश गुप्ता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी योगेश गुप्ता उर्फ योगी की महिला मित्र को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा की सूचना पर 8 मई को सहायक उप निरीक्षक बच्चू सिंह, हैड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह चौधरी, कांस्टेबल ऋषिकेश को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भेजा गया. टीम ने आरोपी योगेश गुप्ता उर्फ योगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के शकरपुरा में जॉब कर रहा था. इससे पहले उसने पंजाब व दिल्ली के अन्य इलाकों में फरारी काटी थी. आरोपी योगी ने घटना के बाद अपने परिवार एवं मित्रों से सम्पर्क नहीं रखा. पुलिस की टीम की ओर से आरोपी योगी की महिला मित्र को ट्रेस किया गया जिसके बदौलत आरोपी तक पुलिस का शिकंजा पहुंच सका.
पढ़ें: बूंदी में युवक की हत्या का मामला, बड़े भाई ने ही करवाई थी छोटे भाई की हत्या...3 आरोपी गिरफ्तार
यह है घटना
17 फरवरी 2021 को बृजमोहन बैरवा निवासी गौतम कॉलोनी सवाईमाधोपुर ने सम्बन्धित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र निखिल बैरवा गंगापुरसिटी में शादी में गया था. शादी में डांस करने के दौरान झगड़ा होने पर गौरव गुप्ता उर्फ टीटू, दीपक सोनी, गिरीश सिंधी उर्फ सेठी, मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना, गौरव खत्री उर्फ गोरु, योगेश गुप्ता उर्फ योगी, कलाम व अन्य तीन-चार व्यक्तियों द्वारा लाठी, डण्डे, सरिये व लात-घूसों से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. इस पर सदर थाना गंगापुरसिटी में आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302, 427, 504, 201 भारतीय दण्ड संहिता व 3एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास किए.
पढ़ें: डूंगरपुर: मवेशी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
मामले के आठ आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार प्रकरण से जुड़े आठ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना, गिरीश सिंधी उर्फ सेठी, दीपक सोनी, गौरव गुप्ता उर्फ टीटू, गौरव खत्री उर्फ गोरु, कलाम, मनीष गुर्जर, आकाश सिंधी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं. प्रकरण के दो नामजद आरोपी योगेश गुप्ता उर्फ योगी पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी 9बी निर्मल कुटीर गायत्री बिहार रतनाडा जोधपुर व रवि उर्फ पुष्पेन्द्र उर्फ धमेन्द्र पुत्र आरडी परमार निवासी 111/41 अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए वृताधिकारी गंगापुरसिटी कालूराम मीना के सुपर विजन एवं सदर थाना गंगापुरसिटी प्रभारी राजकुमार मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.