सवाई माधोपुर: शहर की भागम भाग, यातायात और प्रदूषण से दूर प्रकृति की गोद में स्थित है सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara). किले (Fort) के बाहर एक सुंदर सरोवर को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. जैसे-जैसे किले के अंदर प्रवेश करते हैं इसकी राजपूती शान-ओ- शौकत और अत्याधुनिक (State-Of-Art) सुविधाओं का मेल देखने वालों को लाजवाब कर जाता है. किले से होटल में तब्दील किए गए इस भवन की ऊंची-ऊंची प्राचीरें और कंगूरे इसकी ऐतिहासिकता की गवाही देती हैं. किले के ऐतिहासिक भवन और भव्यता को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने शादी समारोह (Katrina Vicky Wedding) के लिए इसी स्थान को क्यों चुना?
किले से होटल तक की कहानी
असल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल (Katrina Vicky Wedding) ने सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के जिस होटल को शादी के लिए चुना है, वो एक ऐतिहासिक किला है. सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के चौथ का बरवाड़ा में स्थित सिक्स सेंस होटल (Six Sense Hotel) 700 वर्ष पुराना 14वीं सदी का एक किला है. इस किले को राजपूत (Rajput) शासकों ने बनवाया था.
पढ़ें- 700 वर्ष पुराने किला है कैटरीना-विक्की की शादी का वेन्यू, जानिए क्या हैं सुविधाएं
वर्ष 2010 में इस होटल को दिल्ली की एक जानी मानी कंपनी ने खरीद लिया. तब से किले का जीर्णोद्धार और होटल के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित करने का कार्य जारी था, जो कि 15 अक्टूबर 2021 को पूरा हुआ.
इतिहास और आधुनिकता का संगम
700 वर्ष के इतिहास को अपने आगोश में समेटे सिक्स सेंस फोर्ट (Six Sense Fort) में आधुनिकता भी समाई हुई है. होटल के अंदर जैसे ही प्रवेश करेंगे, इसकी भव्यता नजर आने लगती है. इस होटल में अरावली स्वीट (Aravali Suite), साधारण स्वीट, बार, स्पा, रेस्टोरेंट, बड़ों के साथ ही बच्चों का स्विमिंग पूल जैसी शाही सुविधाएं आकर्षित करती हैं.
रोशनी में भव्यता
जैसे-जैसे सांझ ढलती है और रात का अंधेरा गहराता है, वैसे वैसे सिक्स सेंस फोर्ट जगमगाने लगता है. पूरे किले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रोशनी की व्यवस्था की गई है. रात के वक्त पूरा किला रोशनी में सराबोर हो जाता है.
झरोखे और मीनारों का आकर्षण
सिक्स सेंस फोर्ट (Six Senses Fort) में अंदर और बाहर की ऊंची ऊंची दीवारों में पुरातात्विक झरोखे भी हैं. साथ ही किले के चारों तरफ ऊंची मीनारें भी स्थित हैं, जहां से पूरे किले और बाहर के दृश्य को देखना सुकून देता है. पर्यटकों को झरोखों में देर तक वक्त गुजारना भी सुकून देता है.गौरतलब है कि कैटरीना- विक्की का शादी समारोह (Katrina Vicky Wedding) 7 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इसके लिए सिक्स सैंस फोर्ट (Six Senses Fort) की बुकिंग भी हो चुकी है.