सवाई माधोपुर. अपनी मांग को लेकर बड़ी संख्या में गुर्जर मलारना डूंगर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर डे़रा जमाए बैठे हैं. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी रेलवे ट्रैक पर ही एक टेंट के अंदर आराम कर रहे हैं. इसके साथ ही आंदोलन कर रहे लोग अलग-अलग टोलियां बनाकर लोकगीत गा रहे हैं .
वहीं कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर ही आराम फरमा रहे हैं. शनिवार को आंदोलन स्थल पर चिकित्सकों की एक टीम भी पहुंची जिसने कर्नल बैंसला के स्वास्थ्य की जांच की.
महिलाएं भी आंदोलन का हिस्सा :
आंदोलन स्थल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे आंदोलनकारियों के लिए खाना बनाने के लिए गुर्जर समाज की महिलाएं भी जुटी हुई हैं. आंदोलन पर बैठे लोगों के लिए खाना बनाने में समाज के पुरुष भी महिलाओं का हाथ बंटा रहे हैं.
अलग-अलग गांव से गुर्जर समाज के लोग खाने की सामग्री लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंच रहे हैं.वहीं इसके साथ आंदोलन के दूसरे दिन ट्रैक पर गुर्जर समाज के लोगों की भीड़ पहले दिन की तुलना में अधिक देखी जा रही है. धूप की तेजी को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर अनेक टेंट लगाए गए हैं , उसके अंदर आंदोलनकारी बैठकर आपस में बतियाते हुए नजर आ रहे.