सवाई माधोपुर. जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मानसून की तेज बरसात के दौरान आज एक बड़ा हदसा हो गया. रणथंभौर के पास स्थित अमलेश्वर के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
रणथंभौर रोड के अमरेश्वर महादेव वन क्षेत्र में 8 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जयपुर से रणथंभौर आए थे. वहीं नहाने के लिए कुछ लोग अमरेश्वर के कुंड में उतर गए .तभी कुंड में नहाने के दौरान ही मनीष नामक एक युवक गहरे पानी में चला गया और कुंड के गहरे पानी में डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
शुरुआती दौर में दोस्तों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे युवक को नहीं निकाल सके. घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव कुंड से बाहर निकाला गया .
यह भी पढ़े - सवाई माधोपुर- रणथंभोर में पौधारोपण अभियान के तहत दो लाख पौधें लगाए जाने का है लक्ष्य
कुंड से बाहर निकालने के पश्चात युवक का शव कोतवाली पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है. जहां परिजनों के आने के पश्चात उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
मानसून की पहली बारिश का लुफ्त उठाने आए मनीष नामक युवक की रणथंभौर के अमरेश्वर में कुंड में उतरना जानलेवा साबित हो गया. जयपुर के निवासी मनीष यहां पिकनिक मनाने आया था. लेकिन उसे कुंड की गहराई का पता नहीं था और वह गहरे पानी में चला गया. और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.