सवाईमाधोपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम (AIMIM ) चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को गंगापुसिटी एवं सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और काग्रेस पर निशाना साधा.
ओवैसी ने गंगापुर सिटी में पार्टी प्रत्याशी पंखीलाल मीणा और सवाई माधोपुर में प्रत्याशी जफर अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही पार्टियां नहीं चाहती कि अल्पसंख्यक समाज आगे बढ़े.
सियासत में ताकत दिखानी पड़ेगीः असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की "हमने यहां एक समिति बनाई. हमने विशेषज्ञों को बुलाया और उनसे पूछा कि राजस्थान के मुसलमान कैसे हैं? विकास में उनकी भागीदारी कितनी है? उन्होंने एक रिपोर्ट सौंपी. मैंने वो रिपोर्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय को भेजी". रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 फीसदी मुस्लिम बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस को मौका दिया और अशोक गहलोत को सीएम बनाया, लेकिन वे हर मोर्चे पर विफल रहे।" ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मुस्लिम समाज को सियासत में अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी, तभी उनकी हर मांग पूरी हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुस्लिमों के साथ कभी न्याय नही किया है.
पीएम मोदी पर साधा निशानाः जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी, कमलनाथ व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बड़ा दिल दिखाते हुए साथ ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार को भी साथ ले जाना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए और बीजेपी को रोकने के लिए जो भी हो वह कदम उठाने चाहिए. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इजरायल व हमास युद्ध को लेकर कहा कि पिछले कुछ दिनों में फिलिपिस्तिन में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 हजार लोग मारे गए. जिनमें 7 हजार बच्चे थे. इस दौरान उन्होंने सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दानिश अबरार ने कभी भी अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज नहीं उठाई.