राजसमंद. उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी के असर से अब पूरे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजसमंद जिले में भी शुक्रवार को सर्दी के भीषण प्रकोप ने राजसमंद के बाशिंदों को परेशान किया और सर्दी से बचाव के लिए घरों में ही बाशिंदे दुबके रहे.
शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान सुबह 15 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. गुरुवार देर शाम से ही मौसम में आए बदलाव के कारण सर्दी की ठिठुरन देर शाम से ही बढ़ने लगी. वहीं सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा. कई जगह पर बर्फ जम गई.
पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी का सितम, सीकर में पारा माइनस 3 डिग्री
कोहरा छाए रहने से सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार आ रहे मौसम के बदलाव के कारण किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह खेती या अन्य काम करने में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.