ETV Bharat / state

राजसमंद : वाटर ऑडिट अभियान 2020 की शुरुआत, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश - राजस्थान की खबर

राजसमंद में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, गर्मी का तापमान बढ़ते ही पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. ऐसे में कलेक्टर ने वाटर ऑडिट (जल अंकेक्षण) अभियान 2020 की शुरुआत की है. जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल वितरण संबंधित जनसहभागिता और सहयोग से सर्वे कार्य किया जाएगा.

वाटर ऑडिट अभियान 2020 की शुरुआत, Water audit campaign begins 2020
वाटर ऑडिट अभियान 2020 की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:06 PM IST

राजसमंद. जिले में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशन में वाटर ऑडिट (जल अंकेक्षण) अभियान 2020 आरंभ किया गया है. जिसके तहत आवंटित ग्राम पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों में पेयजल वितरण के समय पर सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल वितरण संबंधित जनसहभागिता और सहयोग से सर्वे कार्य किया जाएगा.

वाटर ऑडिट अभियान 2020 की शुरुआत, Water audit campaign begins 2020
जल अंकेक्षण को लेकर निर्देश

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे के दौरान ग्राम में मौजूद प्रबुद्धजनों से पेयजल वितरण के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए ग्राम प्रपत्र भरवाकर निर्धारित प्रपत्र में अपनी अनुशंषा सहित निरीक्षण रिपोर्ट और प्रस्ताव संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं.

पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में ऐसे तीन पेयजल प्राथमिकता के कार्य जिनके क्रियान्वयन से अधिकतम जनसंख्या लाभान्वित हो, उन कार्यों का नाम और लाभान्वित होने वाली आबादी की संख्या की अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट भिजवाएं.

उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे. वहीं प्रभारी के रूप में संबंधित विकास अधिकारी और पंचायत समिति स्तरीय जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता के साथ समन्वय कर प्राप्त सर्वे प्रपत्रों का अवलोकन कर क्षेत्र में पाई गई पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई सम्पादित कर समस्याओं का निराकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निरीक्षण प्रपत्र उपखण्ड स्तरीय समिति के निष्कर्ष प्रतिवेदन सहित ग्रामवार एक दस्तावेज के रूप में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को भिजवाएंगे, जिस पर जिला स्तरीय समिति द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

राजसमंद. जिले में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशन में वाटर ऑडिट (जल अंकेक्षण) अभियान 2020 आरंभ किया गया है. जिसके तहत आवंटित ग्राम पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों में पेयजल वितरण के समय पर सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल वितरण संबंधित जनसहभागिता और सहयोग से सर्वे कार्य किया जाएगा.

वाटर ऑडिट अभियान 2020 की शुरुआत, Water audit campaign begins 2020
जल अंकेक्षण को लेकर निर्देश

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे के दौरान ग्राम में मौजूद प्रबुद्धजनों से पेयजल वितरण के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए ग्राम प्रपत्र भरवाकर निर्धारित प्रपत्र में अपनी अनुशंषा सहित निरीक्षण रिपोर्ट और प्रस्ताव संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं.

पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में ऐसे तीन पेयजल प्राथमिकता के कार्य जिनके क्रियान्वयन से अधिकतम जनसंख्या लाभान्वित हो, उन कार्यों का नाम और लाभान्वित होने वाली आबादी की संख्या की अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट भिजवाएं.

उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे. वहीं प्रभारी के रूप में संबंधित विकास अधिकारी और पंचायत समिति स्तरीय जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता के साथ समन्वय कर प्राप्त सर्वे प्रपत्रों का अवलोकन कर क्षेत्र में पाई गई पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई सम्पादित कर समस्याओं का निराकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निरीक्षण प्रपत्र उपखण्ड स्तरीय समिति के निष्कर्ष प्रतिवेदन सहित ग्रामवार एक दस्तावेज के रूप में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को भिजवाएंगे, जिस पर जिला स्तरीय समिति द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.