ETV Bharat / state

राजसमंद : मिनरल्स प्लांट से उड़ती है धूल...परेशान ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन - मिनरल्स प्लांट

राजसमंद के देवगढ़ में सोमवार को मिनरल्स प्लांट से निकलने वाली धूल से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने फैक्ट्री को बंद करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को इस समस्या का निस्तारण करना चाहिए, वरना वे उग्र प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे.

Latest hindi news of Rajasthan, देवगढ़ की ताजा हिंदी खबरें
मिनरल प्लांट से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:47 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की मियाला ग्राम में स्थित मिनरल्स प्लांट से उड़ती धूल- मिट्टी से परेशान मियाला गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने इस फैक्टी को बंद करने की मांग की.

सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं पंचायत समिति सदस्य चंचला देवी की मौजूदगी में मिनरल्स फैक्ट्री पर पहुंच गए. वहां उग्र ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल पहले ग्राम पंचायत क्षेत्र में पत्थर पीसने का प्लांट लगाया गया था. इस दौरान भारी मात्रा में पत्थरों की धूल-मिट्टी उड़ने से आस-पास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलने लगा. पत्थर पीसने के दौरान उड़ने वाली धूल-मिट्टी से आस-पास के खेतों में फसलें खराब होने लगी.

पढ़ें- साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद

वहीं, पास में ही स्थित जंगल में मवेशियों के चारागाह भी धूल की वजह से खराब हो गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिन भर वाहनों की आवाजाही से गांव में बड़ी मात्रा में धूल उड़ने से घरों में शाम होते ही धूल की परत जम जाती है. धुले हुए कपड़े वापस गन्दे हो जाते हैं. संचालक की ओर से खुलेआम प्रदूषण किया जा रहा है. आस-पास के जलस्रोत में भी इसका असर अब दिखाई देने लगा है. समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है. प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए, नहीं तो ग्रामीणों की ओर से विरोध आगे भी जारी रहेगा.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की मियाला ग्राम में स्थित मिनरल्स प्लांट से उड़ती धूल- मिट्टी से परेशान मियाला गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने इस फैक्टी को बंद करने की मांग की.

सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं पंचायत समिति सदस्य चंचला देवी की मौजूदगी में मिनरल्स फैक्ट्री पर पहुंच गए. वहां उग्र ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल पहले ग्राम पंचायत क्षेत्र में पत्थर पीसने का प्लांट लगाया गया था. इस दौरान भारी मात्रा में पत्थरों की धूल-मिट्टी उड़ने से आस-पास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलने लगा. पत्थर पीसने के दौरान उड़ने वाली धूल-मिट्टी से आस-पास के खेतों में फसलें खराब होने लगी.

पढ़ें- साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद

वहीं, पास में ही स्थित जंगल में मवेशियों के चारागाह भी धूल की वजह से खराब हो गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिन भर वाहनों की आवाजाही से गांव में बड़ी मात्रा में धूल उड़ने से घरों में शाम होते ही धूल की परत जम जाती है. धुले हुए कपड़े वापस गन्दे हो जाते हैं. संचालक की ओर से खुलेआम प्रदूषण किया जा रहा है. आस-पास के जलस्रोत में भी इसका असर अब दिखाई देने लगा है. समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है. प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए, नहीं तो ग्रामीणों की ओर से विरोध आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.