राजसमंद. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने VC के जरिए ग्राम पंचायतों के हाल जाने. लॉकडाउन में जनता से जुड़े रहने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया.
विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ने बताया कि जनता से संवाद करने के लिए विधायक संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है. डॉ. सीपी जोशी ने केसुली सरपंच लीला देवी से बात कर पंचायत में चल रहे नरेगा की जानकारी ली. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत में कुल परिवारों की जानकारी ली. खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार, नरेगा में नियोजित परिवारों सहित कोविड-19 अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता प्राप्त परिवारों की भी जानकारी ली.
पढ़ें: स्पेशलः लॉकडाउन के कारण थमे पहिए, ऑटो चालकों पर रोजी-रोटी का संकट
वहीं गांव के आम जनता से बातचीत कर वर्तमान परिस्थिति की जानकारी ली. इसके बाद ग्राम पंचायत सेमल में ग्राम वासियों और जन प्रतिनिधियों से चर्चा की. विधायक ने ग्रामीणों को कोरोना से सतर्क रहने की भी जानकारी दी. जिसमें कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क और नियमित स्वछता रखनी चाहिए. इस अवसर पर दोनों ग्राम पंचायतों में विधायक निधि द्वारा उपलब्ध कराए गए खाद्य सामग्री के किट भी वितरित किए गए.