देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका के श्री करणी माता मेला ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम राजीव गांधी स्टेडियम के नाम को 23 फरवरी रात्रि को अज्ञात लोगों ने पुताई कर राजीव गांधी नाम हटा दिया. इस मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने देवगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. देवगढ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पालिकाअधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि करणी माता मेला ग्राउंड पर पालिका की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री राजीव गांधी के नाम से खेल स्टेडियम का कार्य निर्माणधीन ने जहां 23 फरवरी देर रात को अज्ञात लोगों की ओर से राजीव गांधी स्टेडियम के नामकरण पर सफेद रंग से राजीव गांधी के नाम को पोत दिया गया. अधिकारी ने बताया कि नाम पर पुताई कर अज्ञात लोगों की ओर से जनभावनाओं पर ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देवगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: गैंगसा संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
उल्लेखनीय है कि चुनावी आचार संहिता में नगर पालिका की ओर से आनन-फानन में लिखे गए राजीव गांधी स्टेडियम नाम को लेकर कुछ दिनों से नगर वासियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.वही सोशल मीडिया पर युवाओं की ओर से लगातार स्टेडियम के नामकरण को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लोगो का कहना है कि स्टेडियम मां करणी माता मंदिर के पास बना हुआ. मां करणी जन-जन की आस्था का केंद्र भी है. इसलिए स्टेडियम का नाम भी मां करणी माता से होना चाहिए. इसी बीच देर रात को अज्ञात लोगों ने नाम पर पुताई कर देने से मामला अब गरमा गया है.
वहीं 25 फरवरी सुबह तड़के श्री करणी माता मेला ग्राउंड में बने स्टेडियम ग्राउंड में घूमते हुए दो युवकों को पूछताछ के लिए देवगढ़ पुलिस थाने में बुलवाया गया. उक्त मामले में पुलिस थाना अधिकारी देवगढ़ ने जांच अपने जिम्मे लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की.