ETV Bharat / state

10 अप्रैल को पेट्रोल पंपों की सांकेतिक हड़ताल - Petrol pumps strike in Rajsamand

राजसमंद में विभिन्न मांगों को लेकर पेट्रोल पंपों 10 अप्रैल से हड़ताल होगी. राजसमंद पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर संस्थान की ओर से चेतावनी दे गई है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो अनिश्चित काल तक हड़ताल जारी रहेगी.

राजसमंद में पेट्रोल पंपों की हड़ताल , राजसमंद समाचार,  token strike of petrol pumps, strike from 10 April
पेट्रोल पंपों की सांकेतिक हड़ताल 10 अप्रैल से
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:49 PM IST

राजसमंद. जिले के पेट्रोल पंपों की 10 अप्रैल को हड़ताल रहेगी. राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पेट्रोल पंप की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है. यह हड़ताल सुबह 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी.

पढ़ें: खड़गे ने सरकार से कृषि कानूनों से जुड़े मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग की

राजसमंद पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर संस्थान के जिला अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं. इसका कारण राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट अन्य राज्यों से बहुत अधिक होना है. इससे यहां तथा समस्त राज्य में बिक्री आधी रह गई है. 25 अप्रैल तक राजस्थान सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानी तो इसे अनिश्चित समय तक जारी रखी जाएगी, जिससे पेट्रोल पंप व्यवसाय तथा आम जनता को राहत दिलाई जा सके. ट्रांसपोर्टर तथा घरेलू उद्योग प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से पूरी तरह दुष्प्रभाव जेल रही है. साथ ही बायोडीजल के नाम पर अवैध डीजल की बिक्री ने व्यवसाय की कमर तोड़कर रख दी है.

हड़ताल से जनता को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए सभी डीलर ने पेट्रोल पंपों पर पोस्टर लगाकर सूचना देने व समर्थन जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस विषय में दिनांक 8 अप्रैल 2021 को सभी कंपनियों के डीलर की मीटिंग में सर्वसम्मति से हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.

राजसमंद. जिले के पेट्रोल पंपों की 10 अप्रैल को हड़ताल रहेगी. राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पेट्रोल पंप की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है. यह हड़ताल सुबह 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी.

पढ़ें: खड़गे ने सरकार से कृषि कानूनों से जुड़े मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग की

राजसमंद पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर संस्थान के जिला अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं. इसका कारण राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट अन्य राज्यों से बहुत अधिक होना है. इससे यहां तथा समस्त राज्य में बिक्री आधी रह गई है. 25 अप्रैल तक राजस्थान सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानी तो इसे अनिश्चित समय तक जारी रखी जाएगी, जिससे पेट्रोल पंप व्यवसाय तथा आम जनता को राहत दिलाई जा सके. ट्रांसपोर्टर तथा घरेलू उद्योग प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से पूरी तरह दुष्प्रभाव जेल रही है. साथ ही बायोडीजल के नाम पर अवैध डीजल की बिक्री ने व्यवसाय की कमर तोड़कर रख दी है.

हड़ताल से जनता को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए सभी डीलर ने पेट्रोल पंपों पर पोस्टर लगाकर सूचना देने व समर्थन जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस विषय में दिनांक 8 अप्रैल 2021 को सभी कंपनियों के डीलर की मीटिंग में सर्वसम्मति से हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.