देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की मियाला ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय वैरागिया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा मियाला में शनिवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र के वागरिया और कालबेलिया समाज के 30 बच्चों का नमांकन करवाया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'प्रवेश उत्साह' के तहत इन गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़कर एक अच्छी पहल की है.
PEEO मियाला नारायण लाल ने बताया कि मियाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में बड़ी संख्या में वागरिया, कालबेलिया जैसे घुमंतू समाज के लोग निवास करते हैं. यह परिवार रोजगार के लिए इधर-उधर अन्य राज्यों में आते-जाते रहते हैं. इनका एक जगह पर ठहराव काफी कम रहता है. इनका मुख्य रोजगार खजूर के झाड़ू बनाकर और बेच कर अपना भरण पोषण करना है. जिसके चलते यह परिवार और इनके बच्चें भी शिक्षा से काफी दूर हैं.
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइटों का संचालन...10 हुईं रद्द
बता दें वैरागिया शिक्षकों की टीम ने शनिवार को इनके घरों में जाकर इनके माता-पिता से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए और विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए कहा था. पहले तो परिवारवालों ने मना कर दिया, लेकिन प्रधानचार्य टीकम चन्द सेन, शारीरिक शिक्षक राम सिंह चौहान ने परिवारों से बात कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. आखिरकार शिक्षकों की मेहनत रंग लाई और बच्चों के माता-पिता ने बच्चों को विद्यालय में भेजने के लिए हामी भर दी. शनिवार को सभी बच्चों को स्कूल में लाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.