राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा. जिसका आगाज गुरुवार को अनन्ता हॉस्पिटल से हुआ.
इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्र की महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली. मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत अनन्ता हॉस्पिटल, चिकित्सा विभाग राजसमन्द द्वारा नाथद्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है. जिसके अंतर्गत अनन्ता हॉस्पिटल में उक्त महिलाओं की जांच विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सोनोग्राफी, गर्भस्थ शिशु की डीपीसी टेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर: पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन पीछे से ताला तोड़कर चोरों ने मकान से साफ किया 8 लाख का माल, CCTV में कैद चोरी
उपचार के लिए आने वाली महिलाओं को विधायक निधि से पौष्टिक खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी. अनन्ता हॉस्पिटल में गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ा भाणुजा की 70 महिलाओं को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए बस से उपचार के लिए लाया गया.
मातृत्व सुरक्षा योजना के चिकित्सा विभाग के समन्वयक डॉ. दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आई महिला ने शिशु को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.