ETV Bharat / state

जयपुर जिले की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, 62 हजार 668 वोटर बढ़े - FINAL PUBLICATION OF VOTER LISTS

जयपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया. इसमें 62 हजार से अधिक नए वोटर बढ़े हैं.

Final publication of voter lists
मतदाता सूची का संक्षिप्त विशेष पु​नरीक्षण कार्यक्रम (Etv Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 3:49 PM IST

Updated : 23 hours ago

जयपुर: जयपुर जिले के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया. जयपुर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 62 हजार 668 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नए जोड़े गए हैं. 20 हजार से अधिक वोटरों के नाम भी मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार (Etv Bharat jaipur)

जिले में कुल 19 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के बाद इन 19 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 52 लाख 70 हजार 337 हो गई है. पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले यह संख्या 52 लाख 7 हजार 669 थी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में कुल 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिनमें 45 हजार 984 महिला मतदाता और 37 हजार 337 पुरुष मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

पढ़ें: राजस्थान में महिला सशक्तिकरण, पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में 7 अंक की वृद्धि

बीस हजार मतदाताओं के नाम हटाए: उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मृत, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि के कुल 20 हजार 643 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. उन्होंने बताया विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि के दौरान कुल 62 हजार 668 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जिनमें पुरुषों की संख्या 26 हजार 745 और महिलाओं की संख्या 35 हजार 923 है. आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र में से सर्वाधिक 9 हजार 909 मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं, वहीं सबसे कम 1 हजार 741 मतदाताओं के नाम सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं. इसके अलावा सर्वाधिक महिला मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 4038 और सर्वाधिक पुरुष मतदाताओं 5871 कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं.

झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा और किशनपोल में सबसे कम मतदाता:उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में सर्वाधिक मतदाता 4 लाख 53 हजार 825 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में है. वहीं, सबसे कम मतदाता एक लाख 97 हजार 9 किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 13 हजार 617 हो गई है. इनमें 66 हजार 349 पुरुष और 47 हजार 268 महिला युवा मतदाता शामिल हैं.

जयपुर: जयपुर जिले के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया. जयपुर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 62 हजार 668 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नए जोड़े गए हैं. 20 हजार से अधिक वोटरों के नाम भी मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार (Etv Bharat jaipur)

जिले में कुल 19 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के बाद इन 19 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 52 लाख 70 हजार 337 हो गई है. पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले यह संख्या 52 लाख 7 हजार 669 थी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में कुल 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिनमें 45 हजार 984 महिला मतदाता और 37 हजार 337 पुरुष मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

पढ़ें: राजस्थान में महिला सशक्तिकरण, पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में 7 अंक की वृद्धि

बीस हजार मतदाताओं के नाम हटाए: उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मृत, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि के कुल 20 हजार 643 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. उन्होंने बताया विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि के दौरान कुल 62 हजार 668 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जिनमें पुरुषों की संख्या 26 हजार 745 और महिलाओं की संख्या 35 हजार 923 है. आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र में से सर्वाधिक 9 हजार 909 मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं, वहीं सबसे कम 1 हजार 741 मतदाताओं के नाम सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं. इसके अलावा सर्वाधिक महिला मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 4038 और सर्वाधिक पुरुष मतदाताओं 5871 कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं.

झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा और किशनपोल में सबसे कम मतदाता:उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जयपुर जिले में सर्वाधिक मतदाता 4 लाख 53 हजार 825 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में है. वहीं, सबसे कम मतदाता एक लाख 97 हजार 9 किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 13 हजार 617 हो गई है. इनमें 66 हजार 349 पुरुष और 47 हजार 268 महिला युवा मतदाता शामिल हैं.

Last Updated : 23 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.