ETV Bharat / state

बिजली नहीं मिलने से नाराज राजाखेड़ा में ग्रामीणों ने जीएसएस पर तालाबंदी की - ELECTRICITY CRISIS IN RAJAKHERA

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियेां के खिलाफ नारेबाजी की.

Electricity Crisis in Rajakhera
जीएसएस पर प्रदर्शन करते ग्रामीण (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 3:52 PM IST

धौलपुर: राजाखेड़ा में बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण उपखंड के नादौली गांव में जीएसएस पर पहुंचे और उसके गेट पर तालाबंदी कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीण भरत, श्यामवीर, शेर सिंह, महेश आदि ने बताया कि पिछले करीब पांच दिन से गांव में लाइट नहीं आ रही. ऐसे में पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. साथ ही अब उन्हें अपनी फसल के सूखने का भी डर सता रहा है. किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में आलू और गेहूं आदि की सिंचाई का समय चल रहा है. ऐसे में लाइट की खासी आवश्यकता है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली संकट के चलते पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई है.

पढ़ें: पश्चिमी राजस्थान में बिजली संकट से किसान कर रहे त्राहिमाम : रविंद्र सिंह भाटी

बिजली संकट से नाराज ग्रामीण मंगलवार को उपखंड के नादौली गांव में बड़ी संख्या में पहुंचे. उन्होंने जीएसएस के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. राजाखेड़ा के सहायक अभियंता आर डी मीणा ने बताया कि जारह फीडर को लेकर कुछ समस्या है. थ्री फेज की जगह सिंगल फेज करके चलाया जाता है. इसके कारण मशीनों पर एकदम से लोड बढ़ जाता है, वे ट्रिप हो जाती है. ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है.

धौलपुर: राजाखेड़ा में बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण उपखंड के नादौली गांव में जीएसएस पर पहुंचे और उसके गेट पर तालाबंदी कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीण भरत, श्यामवीर, शेर सिंह, महेश आदि ने बताया कि पिछले करीब पांच दिन से गांव में लाइट नहीं आ रही. ऐसे में पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. साथ ही अब उन्हें अपनी फसल के सूखने का भी डर सता रहा है. किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में आलू और गेहूं आदि की सिंचाई का समय चल रहा है. ऐसे में लाइट की खासी आवश्यकता है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली संकट के चलते पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई है.

पढ़ें: पश्चिमी राजस्थान में बिजली संकट से किसान कर रहे त्राहिमाम : रविंद्र सिंह भाटी

बिजली संकट से नाराज ग्रामीण मंगलवार को उपखंड के नादौली गांव में बड़ी संख्या में पहुंचे. उन्होंने जीएसएस के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. राजाखेड़ा के सहायक अभियंता आर डी मीणा ने बताया कि जारह फीडर को लेकर कुछ समस्या है. थ्री फेज की जगह सिंगल फेज करके चलाया जाता है. इसके कारण मशीनों पर एकदम से लोड बढ़ जाता है, वे ट्रिप हो जाती है. ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.