राजसमंद. जिले में सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में न्यू पेंशन स्कीम योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन सहायक निदेशक कन्हैयालाल शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पंकज सालवी और रोहिताश मीणा की अध्यक्षता में हुआ.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला संयोजक महेंद्र सिंह राव ने बताया कि पुरानी पेंशन रूपी अभिशाप को 1 जनवरी 2004 से देशभर समेत राजस्थान में लागू किया गया. जो पूर्ण रूप से शेयर मार्केट पर आधारित है. उन्होंने बताया कि इस योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रदेशभर के सभी कर्मचारी आंदोलनरत हैं.
इसी कड़ी में सोमवार को जसमंद जिले में इस आंदोलन में भागीदारी निभाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें राजसमंद जिले के सभी विभागों के सभी कर्मचारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस योजना के दुष्परिणाम वर्तमान में आने शुरू हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि इसमें कर्मचारियों को बहुत ही कम दर पर पेंशन मिल रही है. इस दौरान जिला संयोजक ने सरकार से अपील की है कि पुरानी पेंशन बहाल करें. आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन को उग्र रूप देंगे.