राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर बुधवार को अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. राजसमंद पहुंचने पर भाजपा नेता भूपेंद्र पालीवाल की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए. इसी बीच ओम प्रकाश माथुर ने ईटीवी भारत से देश में चल रही तत्कालीन मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान माथुर ने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में मुझे ज्यादा समय नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि वहां काम करने को लेकर मैं 2 महीने में झारखंड को पूरी तरह समझ नहीं सका. वहीं, उन्होंने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि क्षेत्रीय दलों की सीटों के बंटवारे को लेकर अपेक्षा अधिक थी, इस कारण गठबंधन नहीं हो पाया.
पढ़ें- Exclusive- सीडीएस के समर्थन में चिदंबरम, रावत पर चुप्पी साधी
वहीं, ओम प्रकाश माथुर ने सीएए को लेकर कहा कि विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है. माथुर ने मुख्यमंत्री गहलोत और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है, जो यह कहते हैं कि इसे लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इसे देश के लोकसभा और राज्यसभा ने पारित किया है और यह सब को लागू करना पड़ेगा.
राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदू संस्कृति और हिंदू विचारधाराओं को समझे. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका कभी राखी बांधते हुए दिखाई नहीं दिए, कल को यह लोग राखी का भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों का एक नेचर है, विरोध करना. माथुर ने कहा कि देश की जनता इनको लगातार जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तभी कांग्रेस को भगवा और साधु-संतों की याद आती है.