राजसमंद. जिले सहित कई हिस्सों में मंगलवार को जमकर हुई बेमौसम की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां एक तरफ किसान अपनी फसल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं वहीं कई जगह कटी कटाई फसलें बर्बाद हो गई है.
अधिकतर किसान अपने खेतों में इस समय गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं. ऐसे में हो बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. वहीं जिले में आंधी तूफान के कारण कई लोगों की घर के टिन शेड उड़ गए और किसानों के खेतों में गेहूं की फसल में चौतरफा पानी फिर गया. हालांकि लगातार होती बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई है.
वहीं राजसमंद जिले के खमनोर क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवक मजदूर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना परावल गांव की है. जहां एक घर में मजदूर पुताई का कार्य कर रहा था. वहीं एक दिन पहले सोमवार को जिले के रेलमगरा क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी.