किशनगढ़: अराई उपखंड के बोराड़ा थाना क्षेत्र के पांडरवाडा गांव में युवती की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर अजमेर एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना से नाराज परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजन व ग्रामीण मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. सीओ सिटी आईपीएस अभिषेक व अराई एसडीम सहित अन्य अधिकारियों ने परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर पोस्टमार्टम के लिए सहमति बनी. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध आरोपियों को डिटेन किया है.
अराई एसडीएम दीप शिखा ने बताया कि पांडरवाडा गांव में युवती रोशन पुत्री छोटू बैरवा की बुधवार को लाश मिली थी. उसका गला रेता हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची. शव किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां ग्रामीण व परिजन एकत्र हो गए. वे आरोपियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान चार थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. सीओ सिटी अभिषेक और एसडीएम दीपशिखा ने परिवार के लोगों को उचित न्याय का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए.
पढ़ें: पांच दिन से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, हत्या का मामला दर्ज
विधायक ने विधानसभा में उठाई मांग: स्थानीय विधायक विकास चौधरी ने परिवार को न्याय दिलाने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग विधानसभा में उठाई. वहीं, पूर्व विधायक सुरेश टांक और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व समाज के लोग अस्पताल पहुंचे.
संदिग्धों को डिटेन किया: किशनगढ़ के गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि समाज के लोगों व मृतका के परिजनों से समझाइश की गई. अराई एसडीएम दीपशिखा ने लोगों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया. इसके बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. बाद में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन भी किया है.