राजसमंद. नेशनल कमीशन फॉर एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल एक्ट 2021 को मंजूरी मिलने के बाद राजसमंद जिले के फिजियोथैरेपिस्ट मैं भी खुशी की लहर है. राजसमंद के फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने इसका स्वागत किया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. लवेश महात्मा, सचिव डॉ. यशपाल राजपुरोहित, डॉक्टर कन्हैया परमार, डॉक्टर दर्शी व्यास, डॉ. राजेश बागोरा, डॉ. ऋषभ लोढा और डॉ. जसवंत सोनी आदि ने इसका स्वागत किया है. राजपुरोहित ने बताया कि इस बिल के पास होने के बाद फिजियोथैरेपिस्ट सीधे मरीज का उपचार कर सकेंगे. पहले रोगी को अस्थि रोग और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जाकर उनसे इलाज लेना पड़ता था. उनकी सलाह पर ही वह ही वे फिजियोथैरेपिस्ट के पास जा सकते थे लेकिन अब लोग इधर-उधर भटकने के बजाय अपनी बीमारी के लिए सीधे फिजियोथेरेपिस्ट के पास आ सकेगा.
यह भी पढ़ें. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों ने किया प्रैक्टिकल का बहिष्कार, जमीन पर पेंटिंग्स बिछाकर किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि इस बिल को पास कराने के लिए 25 अगस्त से 5 सितंबर तक इसके लिए स्वराज दांडी यात्रा निकाली. साथ ही सांसद दीया कुमारी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आदि से इसके लिए गुहार लगाई थी. जिनके प्रयासों से यह बिल को मंजूरी मिली. इस एक्ट के आधार पर फिजियोथेरेपी प्रैक्टिस कर सकता है और इलाज और सलाह दे सकता है. मरीज के मूवमेंट फंक्शनल समस्याओं और डिसेबिलिटी मालफंक्शनिंग, दर्द किसी ट्रॉमा और बीमारी से हो रहा है. उन सबके लिए फिजियोथैरेपी जैसे कसरत, मोबिलाइजेशन मैनिपुलेशन इलेक्ट्रिकल थर्मल, मशीन या टेक्निक से इलाज कर सकता है. फिजियोथेरेपिस्ट ने सरकार से पीएसी और सीएससी लेवल पर भी पद सृजित करने की मांग की है. साथ ही अपना पे ग्रेड बैचलर स्केल पर करने की भी मांग की है.