ETV Bharat / state

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने की बजट सत्र में बर से बिलाड़ा तक नई रेलवे लाइन की मांग - सांसद दीया कुमारी ने की नई रेलवे लाइन की मांग

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान नियम 377 के तहत बर से बिलाड़ा वाया जैतारण नई रेल लाइन की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस रेलवे लाइन की मांग वर्षों से की जा रही है और इसका प्रारंभिक सर्वेक्षण भी हुआ है. इसके बावजूद इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

rajsamand news, mp diya kumari, railway line demanded
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने की बजट सत्र में बर से बिलाड़ा तक नई रेलवे लाइन की मांग
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:08 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान नियम 377 के तहत बर से बिलाड़ा वाया जैतारण नई रेल लाइन की मांग की है. सांसद दीया ने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जिसे सरकार को तुरंत पूरा करना चाहिए. संसद में आसन के माध्यम से सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बर-बिलाड़ा वाया जैतारण की नई रेलवे लाइन की मांग वर्षों से की जा रही है और इसका प्रारंभिक सर्वेक्षण भी हुआ है. इसके बावजूद इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सांसद दीया ने कहा कि यह क्षेत्र समृद्ध है. चूना-पत्थर, चाइना क्ले और ग्रेनाइट जैसे खनिज पदार्थों का क्षेत्र में भंडार है. यहां बड़े सीमेंट उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे प्रदेशों के मजदूरों को भी रोजगार का स्रोत प्रदान करते हैं. ऐसे में उन्हें अपने माल को दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक पहुंचाने के लिए बड़े संसाधनों की आवश्यकता होती है, ताकि आसानी से कम लागत में माल का आवागमन किया जा सके. यही नहीं बर-बिलाड़ा जैसी महत्वकांशी रेलवे योजना से इस क्षेत्र में रोजगार और विकास के साथ रेलवे को राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि बजट सत्र में बोलने के बाद सांसद दीयाकुमारी ने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र की लंबित विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा. सांसद ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की स्वीकृति जल्द करवाने, पुष्कर से मेड़ता 59 किलोमीटर रेलवे लाइन की स्वीकृति, बर से बिलाड़ा वाया जैतारण नई लाइन की मांग करते हुए विस्तार से चर्चा की. साथ ही मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच चलने वाली रेल बस को शीघ्र वापस चलाने का आग्रह भी किया और कुछ नवीन रेलवे अंडर ब्रिज अंडरपास जो की काफी समय से लंबित है, उन पर भी जल्दी कार्य करवाने के लिए उनसे आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर : पानी किल्लत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अशोक लाहोटी ने किया प्रदर्शन, फोड़े मटके

सांसद ने कहा कि मेड़ता रोड पर नवनिर्मित प्लेटफार्म पर आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएं, जिससे कि यात्रियों को लाभ मिल सके. डेगाना डीडवाना रेल मार्ग पर झगड़वास अंडर ब्रिज की मरम्मत कराए जाने की मांग करते हुए चांदरून के पास एलसी 89 पर रॉब का निर्माण करवाए जाने की बात कही. रेलवे स्टेशन ब्यावर पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के अकाउंट नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 3 तक. साथ ही साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जितने भी अंडरपास जिनपर जलभराव की समस्या है, उन सभी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के बारे में भी उनसे आग्रह किया है.

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान नियम 377 के तहत बर से बिलाड़ा वाया जैतारण नई रेल लाइन की मांग की है. सांसद दीया ने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जिसे सरकार को तुरंत पूरा करना चाहिए. संसद में आसन के माध्यम से सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बर-बिलाड़ा वाया जैतारण की नई रेलवे लाइन की मांग वर्षों से की जा रही है और इसका प्रारंभिक सर्वेक्षण भी हुआ है. इसके बावजूद इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सांसद दीया ने कहा कि यह क्षेत्र समृद्ध है. चूना-पत्थर, चाइना क्ले और ग्रेनाइट जैसे खनिज पदार्थों का क्षेत्र में भंडार है. यहां बड़े सीमेंट उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे प्रदेशों के मजदूरों को भी रोजगार का स्रोत प्रदान करते हैं. ऐसे में उन्हें अपने माल को दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक पहुंचाने के लिए बड़े संसाधनों की आवश्यकता होती है, ताकि आसानी से कम लागत में माल का आवागमन किया जा सके. यही नहीं बर-बिलाड़ा जैसी महत्वकांशी रेलवे योजना से इस क्षेत्र में रोजगार और विकास के साथ रेलवे को राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि बजट सत्र में बोलने के बाद सांसद दीयाकुमारी ने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र की लंबित विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा. सांसद ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की स्वीकृति जल्द करवाने, पुष्कर से मेड़ता 59 किलोमीटर रेलवे लाइन की स्वीकृति, बर से बिलाड़ा वाया जैतारण नई लाइन की मांग करते हुए विस्तार से चर्चा की. साथ ही मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड के बीच चलने वाली रेल बस को शीघ्र वापस चलाने का आग्रह भी किया और कुछ नवीन रेलवे अंडर ब्रिज अंडरपास जो की काफी समय से लंबित है, उन पर भी जल्दी कार्य करवाने के लिए उनसे आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर : पानी किल्लत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अशोक लाहोटी ने किया प्रदर्शन, फोड़े मटके

सांसद ने कहा कि मेड़ता रोड पर नवनिर्मित प्लेटफार्म पर आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएं, जिससे कि यात्रियों को लाभ मिल सके. डेगाना डीडवाना रेल मार्ग पर झगड़वास अंडर ब्रिज की मरम्मत कराए जाने की मांग करते हुए चांदरून के पास एलसी 89 पर रॉब का निर्माण करवाए जाने की बात कही. रेलवे स्टेशन ब्यावर पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के अकाउंट नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 3 तक. साथ ही साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जितने भी अंडरपास जिनपर जलभराव की समस्या है, उन सभी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के बारे में भी उनसे आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.