राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताल ग्राम पंचायत के रपट का वाडिया में बिजली लाइन का तार छूने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि समय पर ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ आग पर किसी तरह से काबू पा लिया.
जानकारी के अनुसार रपट का वाडिया निवासी किसान धनसिंह पास के खेतों से ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भरकर अपने घर लेकर आ रहा था. गांव के बाहर बिजली लाइन के तार नीचे होने के कारण शॉर्ट सर्किट होकर ट्रॉली में आग लग गई. एकाएक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वहीं ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने का प्रयास किया. इसी दरमियान उलझे तारों के साथ बिजली पोल भी नीचे गिर गया. चालक ने ट्रैक्टर को काला भाटा बांध के पास ले जाकर चारे को बांध में खाली कर दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
पढ़ेः हरियाणा के परिणाम ने बदल दी नेताओं की रणनीति, अब अलवर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही होंगे अहम
ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच जगदीश प्रसाद वैष्णव ने डिस्कॉम अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई. इस दौरान राजसमंद जिला परिषद सदस्य महिपाल सिंह, मूलसिंह, सीता देवी, तुलसी देवी और शांति देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे.