राजसमंद. प्रदेश में नौतपा के खत्म होने के बाद अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तापमान गिरावट रहने की बात कही. प्रदेश में इन दिनों मौसम अस्थिर है. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं राजसमंद शहर में करीब आधे घंटे झमाझम बारिश हुई है. वहीं इस बारिश से शहर के बाशिंदों को गर्मी से राहत मीली है. सुबह से ही काले बादल छाए रहे जो कि दोपहर होते तक झमाझम बारिश में तब्दील हो गए.
यह भी पढ़ें- स्थगित परीक्षाओं को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र होंगे अगली क्लास में प्रमोट
वहीं मौसम बदलने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी कमी हुई है. सुबह से ही हवाएं तेज चल रही थी. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले समय में और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं किसानों के चेहरे पर भी झमाझम बारिश होने से खुशी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- सिरोही: कृषि कुएं में गिरे चाचा-भतीजा, रेस्क्यू जारी
किसान अपने खेतों के कामों में जुट गए हैं. शहर में पिछले दिनों से लगातार चिलचिलाती धूप से लोगों का बेहाल था, लेकिन पिछले 2 दिन से बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शहर सहित आसपास के गांव में भी बारिश हुई है. वहीं एकाएक हुई बारिश के कारण फल और सब्जी के ठेले
वाले व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.