राजसमंद. शहर पर दूसरे दिन भी इंद्रदेव मेहरबान रहे. यही वजह रही कि अलसुबह से ही शहर सहित आस-पास के गांवों में झमाझम बारिश होती रही. बारिश के कारण जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
वहीं बारिश लगातार होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली. क्योंकि पिछले काफी दिनों से राजसमंद शहर सहित आसपास के गांव में बारिश का इंतजार था. जिसके कारण फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण जहां एक तरफ फसलों में बारिश की बूंदों के कारण जान आई तो वहीं किसानों को भी फसलों की चिंता से राहत मिली.
यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के लिए नहीं थम रहा किसानों का विवाद, अब सांसद मीणा से लगाई गुहार
अलसुबह से ही रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा. जिसके कारण मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं इस बारिश से जहां एक ओर मक्का की फसल को बड़ा फायदा होगा. क्योंकि, पिछले दिनों बारिश नहीं होने के कारण से मक्का की फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश के कारण मक्का और अन्य फसलों को अब जीवनदान मिलेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.