राजसमंद. जिले में बुधवार को शहर सहित आसपास के इलाकों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जिससे शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तो वहीं दूसरी तरफ राजसमंद के नाथद्वारा में भी मूसलाधार बारिश होने से जहां शहर वासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दी तो नाथद्वारा-उदयपुर हाईवे पर पानी भर गया. जिससे दोपहिया, चार पहिया वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे.जिसके बाद दोपहर बाद तेज मूसलाधार बारिश शुरू हुई. जो करीब आधे घंटे तक चलती रही. झमाझम बारिश से जहां राजसमंद के सभी जलाशय लबालब हो चुके हैं.
वहीं राजसमंद झील में भी लगातार हो रही बारिश से पानी की आवक शुरू हो गई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से राजसमंद झील में 2 फीट पानी की आवक हुई है. वर्तमान में राजसमंद झील में 8 फीट पानी है.