राजसमंद. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को राजसमंद कलेक्टर परिसर से गांधी सेवा सदन विद्यालय तक गांधी संदेश यात्रा निकाली गई. संदेश यात्रा को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना यात्रा में भी शामिल हुए.
गांधी संदेश यात्रा में स्कूली छात्र- छात्राओं ने गांधी के आदर्शों तथा अहिंसा के संदेशों का तख्तियों और नारों के माध्यम से आमजन को संदेश दिया. गांधी सेवा सदन में यात्रा के पहुंचने पर रामधुन का वादन किया गया. इस अवसर पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजस्थान सरकार के आदेश पर हम महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मना रहे हैं. क्योंकि दुनिया को आज इसी विचारधारा की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में गांधी के विचारों से ही शांति कायम रह सकती है.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिन सिद्धांतों के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी. आज पूरे विश्व को उन्हीं सिद्धांतों और उसी विचारधारा की आवश्यकता है. इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर सहित जिले के जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की.