राजसमंद. जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी से ग्रामीण रोजाना ही दो-चार होते हैं. दूरदराज के गांवों में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में सरकार की कई योजनाएं भी अमलीजामा नहीं पहन पा रही है. गवारड़ी पंचायत के आंजना गांव में भी हालात कुछ इसी तरह है. जहां उचित मूल्य की दुकान का डीलर जब छत पर चढ़ेगा, तभी उपभोक्ताओं को राशन मुहैया हो पाता है. देखें ये खास रिपोर्ट
नेटवर्क नहीं, राशन नहीं...
यह कोई इकलौता ऐसा गांव नहीं है, जहां इस तरह की समस्या है. अंचल के कई गांवों में इस तकलीफ से सभी राशन डीलर और उपभोक्ता जूझ रहे हैं. आंजना गांव में राशन डीलर कैलाश चंद्र जाट उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए दुकान पर बैठे रहते हैं, लेकिन उपभोक्ता राशन लेने के लिए दुकान पर जब पहुंचते हैं, तो उन्हें घंटो तक राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है. मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं करने के कारण कई बार उपभोक्ताओं को राशन की दुकान से बैरंग ही लौटना पड़ता है.
फिंगरप्रिंट से मिलता है राशन...
राशन डीलर उपभोक्ताओं को पोस मशीन से राशन वितरित करता है. राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को पोस मशीन में फिंगर प्रिंट देना होता है, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के चलते पोस मशीन उपभोक्ताओं के फिंगरप्रिंट नहीं लेती, ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलता.
पढ़ें: Food Delivery पर पड़ी महंगे पेट्रोल की मार, कर्मचारियों की कमाई घटी...रोजी-रोटी का संकट!
यह है परेशानी...
राज्य सरकार ने मोबाइल की परेशानी को देखते हुए कई उचित मूल्य दुकानदारों को 4G नेटवर्क की पोस मशीन उपलब्ध कराई है. लेकिन, आंजना गांव में कैलाश चंद्र जाट के पास पोस मशीन है, जिसमें कई बार नेटवर्क नहीं आता है.
छत से बांटना पड़ रहा राशन...
उपभोक्ताओं के दुकान पर जमा होने पर दुकानदार कैलाश पोस मशीन लेकर दुकान के सामने स्थित विश्रांति घर की छत पर चढ़ता है. यहां छत पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं है. ऐसे में वह जान जोखिम में डाल कर दीवार के सहारे छत पर चढ़ता है. बाद में छत पर चढ़ने के बाद जब पोस मशीन में नेटवर्क आता है, तो वह झुक कर उपभोक्ताओं के फिंगरप्रिंट लेता है. जिसके बाद जाकर उपभोक्ताओं को राशन मिलता है.
हादसे का डर!
उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए डीलर कैलाश विश्रांति गृह की छत पर दीवार के सहारे ही चढ़ता है. ऐसे में हर पल हादसा होने का अंदेशा रहता है. ग्रामीणों की शिकायत पर गवारड़ी सरपंच बाबूलाल सैनी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. सैनी ने कहा कि वह राशन डीलर को 4G पोस मशीन दिलाने के लिए आला अधिकारियों को लिखेंगे.