भरतपुर: जिले के बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना इलाके में अपहरण का मामला दर्ज कराने से नाराज आरोपी युवक के पक्ष ने युवती पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना में दो महिलाओं और एक युवक समेत तीन लोग घायल हो गए. मामले को लेकर युवती की मां ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि गढ़ी बाजना थाना इलाके के एक गांव के निवासी मजदूर परिवार हरियाणा के सोनीपत में काम करते हैं. 19 अक्टूबर 2024 को परिवार की 21 वर्षीय विवाहित युवती अचानक घर से लापता हो गई. इस घटना के पांच दिन बाद, युवती के भाई ने बयाना के सौरभ नाम के युवक के खिलाफ सोनीपत थाने में अपहरण और चोरी का मामला दर्ज कराया.
पढ़ें : बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत - LAND DISPUTE CLASH
शिकायत में सौरभ पर युवती को फुसलाने, घर में रखे 35 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने चोरी करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसके तहत आरोपी पक्ष ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, दो दिन पहले हरियाणा पुलिस ने गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में छापा मारकर आरोपी युवक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया.
सौरभ की गिरफ्तारी से नाराज उसके परिवार और रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से युवती पक्ष के घर पर हमला कर दिया. युवती पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट की. इस हमले में दो महिलाएं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गढ़ी बाजना थाना प्रभारी हीरालाल मीना ने बताया कि युवती की मां की शिकायत पर सुरेंद्र, जगन्नाथ, कप्तान, विशंभर, विशाल, अजब सिंह, उदय सिंह, दीपक, अंकित समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, जातिसूचक गालियों और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच सीओ कृष्णराज को सौंपी गई है. पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घायल पीड़ितों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.