ETV Bharat / state

सामाजिक दूरी बनाए रखना ही इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज : दीया कुमारी - सांसद दीया कुमारी

कोरोना वायरस पर जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीया कुमारी गुरुवार को जनता से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कि सभी सामाजिक दूरी बनाए रखे, इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज यही है.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
सांसद दीया कुमारी आमजन से हुई मुखातिब
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:00 AM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीया कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुवार को आम जनता से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालना करने का संदेश दिया.

सांसद दीया कुमारी आमजन से हुई मुखातिब

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक दूरी बनाए रखना, इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है, जिसमें लोगों को किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. इसके साथ ही क्षेत्र में आम जनता को हो रही परेशानियों पर कहा कि जैसे-तैसे इस समय को निकालना चाहिए, फिर भी इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- राजसमंद में बदला मौसम का मिजाज, आंधी ने लोगों को किया परेशान

साथ ही कहा कि इसके चलते लोगों को कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े, हमें जनता की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों, किराना मर्चेंट, सफाई कर्मचारियों, फल और सब्जी विक्रेताओं का सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ यह सभी व्यक्ति अपने निजी सुरक्षा को दांव पर लगाकर हमारी सेवा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए सांसद ने कहा कि बेबस और मजदूर वर्ग के भोजन व्यवस्था के साथ ही पशुओं के लिए भी चारे-पानी की व्यवस्था करने का निवेदन किया. वहीं, विदेश में फंसे लोग और विद्यार्थियों पर सांसद ने कहा कि अभी भी बहुत से लोग विदेशों में फंसे हुए हैं.

पढ़ें- राजसमंद: कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, प्रकोष्ठ का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि विमान सेवाओं पर रोक की वजह से अभी तक आ नहीं पाए हैं, लेकिन विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूतों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में सरकार की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इस दौरान मेडिकल एंड हेल्थ केयर के पूर्व डायरेक्टर बीआर मीणा भी उपस्थित रहे, जिनके माध्यम से चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई.

राजसमंद. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीया कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुवार को आम जनता से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालना करने का संदेश दिया.

सांसद दीया कुमारी आमजन से हुई मुखातिब

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक दूरी बनाए रखना, इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है, जिसमें लोगों को किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. इसके साथ ही क्षेत्र में आम जनता को हो रही परेशानियों पर कहा कि जैसे-तैसे इस समय को निकालना चाहिए, फिर भी इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- राजसमंद में बदला मौसम का मिजाज, आंधी ने लोगों को किया परेशान

साथ ही कहा कि इसके चलते लोगों को कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े, हमें जनता की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों, किराना मर्चेंट, सफाई कर्मचारियों, फल और सब्जी विक्रेताओं का सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ यह सभी व्यक्ति अपने निजी सुरक्षा को दांव पर लगाकर हमारी सेवा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए सांसद ने कहा कि बेबस और मजदूर वर्ग के भोजन व्यवस्था के साथ ही पशुओं के लिए भी चारे-पानी की व्यवस्था करने का निवेदन किया. वहीं, विदेश में फंसे लोग और विद्यार्थियों पर सांसद ने कहा कि अभी भी बहुत से लोग विदेशों में फंसे हुए हैं.

पढ़ें- राजसमंद: कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, प्रकोष्ठ का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि विमान सेवाओं पर रोक की वजह से अभी तक आ नहीं पाए हैं, लेकिन विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूतों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में सरकार की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इस दौरान मेडिकल एंड हेल्थ केयर के पूर्व डायरेक्टर बीआर मीणा भी उपस्थित रहे, जिनके माध्यम से चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.