ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल और सड़क मंत्री को लिखा पत्र, रेल टिकट में रियायत और टोल मुक्त यात्रा की मांग - Media coordinator Madhuprakash Ladda

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल टिकट में रियायत और टोल मुक्त यात्रा की मांग की है.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी,Railway Minister Piyush Goyal
सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रेल और सड़क मंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:42 PM IST

राजसमंद. रेलवे की स्थायी समिति की सदस्य और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल टिकट में रियायत और टोल मुक्त यात्रा की मांग की है.

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अधिस्वीकृत पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा और रियायतें प्रदान करती है, लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार ने राज्यों के अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा सुविधा से वंचित कर रखा है.

इस बारे में पूर्व में भी विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन देकर अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की मांग की गई थी और सरकार ने ये सुविधा देने का भरोसा भी दिलवाया लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ है. राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करने चाहिए.

पढ़ें- लॉकडाउन से पहले बिछड़े बेटे को नाथद्वारा पुलिस ने मिलाया, पिता-पुत्र की भर आईं आंखें

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों से अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रियायती दर पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान रेल यातायात बन्द कर दिये जाने के बाद पुनः चालू तो कर दिया गया लेकिन अधिस्वीकृत

पत्रकारों को पूर्व में मिल रही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को बिना कोई सूचना एवं कारण के रोक दिया गया है. लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ अपने स्वयं के लिए आवाज उठाए उसके पूर्व ही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को अविलम्ब बहाल कर पत्रकारों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

राजसमंद. रेलवे की स्थायी समिति की सदस्य और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल टिकट में रियायत और टोल मुक्त यात्रा की मांग की है.

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अधिस्वीकृत पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा और रियायतें प्रदान करती है, लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार ने राज्यों के अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा सुविधा से वंचित कर रखा है.

इस बारे में पूर्व में भी विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन देकर अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की मांग की गई थी और सरकार ने ये सुविधा देने का भरोसा भी दिलवाया लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ है. राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित टोल नाकों पर निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करने चाहिए.

पढ़ें- लॉकडाउन से पहले बिछड़े बेटे को नाथद्वारा पुलिस ने मिलाया, पिता-पुत्र की भर आईं आंखें

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों से अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को रियायती दर पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान रेल यातायात बन्द कर दिये जाने के बाद पुनः चालू तो कर दिया गया लेकिन अधिस्वीकृत

पत्रकारों को पूर्व में मिल रही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को बिना कोई सूचना एवं कारण के रोक दिया गया है. लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ अपने स्वयं के लिए आवाज उठाए उसके पूर्व ही रियायती टिकट यात्रा सुविधा को अविलम्ब बहाल कर पत्रकारों को राहत प्रदान करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.