राजसमंद. जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका में हुए निकाय चुनाव मतगणना के बाद दोनों जगह ही कांग्रेस बहुमत में आई. दोनों जगह अध्यक्ष पद चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से कैलाश मेवाड़ा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से रमन कंसारा ने पर्चा भरा है. गौरतलब है कि आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि 8 सीटों पर ही भाजपा की जीत हुई है. कांग्रेस ने जीते हुए पार्षदों की बाड़ाबंदी की है, क्योंकि कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
बता दें कि आमेट नगर पालिका में चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी और चेयरमैन का दावेदार कैलाश मेवाड़ा को घोषित कर दिया था. वहीं भाजपा द्वारा भी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारने के बाद सरगर्मियां और तेज बढ़ गई हैं. चर्चाओं का बाजार लगातार जारी है. अब देखना होगा कि 26 तारीख को किस पार्टी का अध्यक्ष बनता है.