राजसमंद. लोकसभा चुनाव के तपन के बीच भाजपा ने माथापच्ची के बाद राजसमंद लोकसभा सीट से दीया कुमारी को टिकट दे दिया है. ऐसे में दीया कुमारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान लोकसभा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार के घर से करोड़ों रुपए की नगदी मिली है इसपर वो क्यों नहीं कुछ बोलते हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के खास सलाहकार के घर पर सीबीआई ने जब छापा मारा तो करोड़ों रुपए की नगदी मिली, इस पर मुख्यमंत्री जी कुछ नहीं बोलते हैं. जावड़ेंकर ने आरोप लगाया कि सलाहकार के पास कहां से इतनी संपत्ति और नगद रुपए आए. ऐसे में कांग्रेस के नेता हम पर आरोप लगाते हैं कि हम बदले की भावना से ये कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने कि मोदी सरकार ने तो देश को सच्चाई बताने का काम किया है कि इन लोगों ने कैसे देश की जनता का पैसा लूट कर करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिया है. जावड़ेकर ने कहा कि पिछले कांग्रेस की केंद्र सरकार ने तो 2जी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कोयला घोटाला की झड़ी लगा दी थी. कांग्रेस ने इतने घोटाले किए कि इन लोगों ने पंचमहा तत्व में भी घोटाले नहीं छोड़े. जावड़ेकर ने कहा कि ऐसे लोगों को आप लोग मौका मत देना.
बता दें, प्रकाश जावड़ेकर आज राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने राजसमंद आए हुए थे. साथ ही इनके अलावा केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ भाजपा के कई विधायक मौजूद थे.