राजसमंद. पिछले 24 घंटों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण शहरवासियों को जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली. वहीं ऐतिहासिक नौ चौकी झील को भरने वाली गोमती नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है. साथ ही चारभुजा सेवंत्री स्थित रामदरबार बांध अधिक पानी की आवक से छलका हुआ है.
वहीं अब गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचने की उम्मीद है. क्योंकि गोमती नदी में तेज पानी की आवक शुरू हो गई, जिसके कारण अब लोगों की आस है कि राजसमंद झील में भी पानी पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें. जयपुर : ड्राई डे पर अवैध शराब बेचते तीन तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि राजसमंद झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील है. साल 2017 में यह झील पानी की अधिक आवक होने से छलकी थी. राजसमंद झील की भराव क्षमता 32 फीट है. वहीं लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही जिले में बारिश की वजह से कई इलाकों और सड़कों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने भारी अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें. ऑनलाइन पंजीयन व फसली ऋण वितरण में लाई जाएगी तेजी, 16 अगस्त से विशेष अभियान
वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कांकरोली स्थित मंदिर मार्ग में पुराना मकान गिरा गया. मकान गिरने से रोड पर खड़ी कार पर मकान का मलबा गिर गया. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. जिले में पिछले 24 घंटों में 91.3mm बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में अधिक बारिश की संभावना जताई है.