नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा में कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार सुबह 11 बजे आमजन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र बंद रखने का आदेश उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने दिया.
उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिसिन, दूध, एलपीजी गैस, पानी सप्लाई, बैंक और एटीएम पर लागू नहीं होगा. साथ ही प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया गया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन का सहयोग करें. प्रशासन द्वारा जनहित में दिए जाने वाले निर्देशों की पालना करें.
यह भी पढ़ेंः राजसमंद: कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
वहीं प्रशासन द्वारा नगर में सब्जी और किराना के व्यापारियों की लिस्ट जारी करते हुए होम डिलीवरी के आदेश दिए गए हैं. साथ ही लोगों से संयम बरतते हुए घरों में रहने की अपील की गई है. पुलिस और पालिकाकर्मियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों को बैरिकेड लगाकर सील करने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रोशन पटेल, थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित और पूरे प्रशासनिक अमले ने नगर में प्रतिष्ठान बन्द करवाए और लोगों से सहयोग की अपील की है.