ETV Bharat / state

राजसमंद : भारतीय सेना का 'मेवाड़ ट्रेल' अभियान पहुंचा युद्ध स्मारक छापली, ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत - Mewar Trail Walking Expedition

पाकिस्तान पर विजय के स्वर्णिम महोत्सव के तहत 9वीं ग्रेनेडियर बटालियन मेवाड़ के जवानों महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक छापली पहुंचे. युद्ध स्मारक छापली पर राणा प्रताप और राजसमंद जिले के शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके बाद महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक शिव मन्दिर पर दर्शन कर शस्त्र पूजन किया.

राजसमन्द न्यूज , राजस्थान न्यूज
भारतीय सेना का 'मेवाड़ ट्रेल' अभियान
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:00 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव और भारतीय सेना के 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के स्वर्णिम महोत्सव के तहत विजय दशमी सेना के जवान महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक छापली पहुंचे. राणाकड़ा युद्ध स्थली समिति छापली के तत्वाधान में ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. वहां समिति के कैप्टन राम सिंह और थानाधिकारी चन्दन सिंह खोखावत ने अभिनंदन कर 1582 के युद्ध की ऐतिहासिक जानकारी देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया.

पढ़ें- विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा

इस दौरान छापली ग्राम के कैप्टन राम सिंह, सूबेदार दूध सिंह चौहान, पूर्व थानाधिकारी चंदन सिंह खोखावत, कारगिल टाइगर लक्ष्मण सिंह, एडवोकेट नारायण सिंह छापली, सरपंच गणपत सिंह चौहान, अध्यक्ष उदय सिंह रावत, हवलदार उदयराम, हुकम सिंह, मान सिंह चौहान, भीमराज लोहार, पन्ना सिंह चौहान, विमल कुमार जैन, ललित सिंह , गोविन्द सिंह चौहान, सूबेदार भंवर सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, हवलदार प्रेम सिंह, सूबेदार मेजर भैरू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह खोखावत ने किया.

सेनाधिकारी कर्नल डीएस राठौड़, सेना के जवानों ने युद्ध स्मारक छापली पर राणा प्रताप और राजसमंद जिले के शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक शिव मन्दिर पर दर्शन कर शस्त्र पूजन किया.

मातृभूमि की रक्षा में मेवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण: राठौड़

सभा को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में मेवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण है. ऐतिहासिक युद्ध ने महाराणा को विश्व वंदनीय बनाया. मेजर प्रभाष, कैप्टन सुभम सासे , कैप्टन संतोष, लेफ्टिनेंट राहुल थापा, लेफ्टिनेंट अटल सुधान, एवं महिला सेना अधिकारियों सहित सेना के जवानों का यह दल मेवाड़ के मुख्य स्थानों के ट्रेल पर है. आज विजय दशमी पर महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक युद्ध विजय के उपलक्ष में छापली बैटल मेमोरियल पर कार्यक्रम हुआ.

पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार के आसार: CWC की बैठक में शामिल होंगे सीएम गहलोत, दिल्ली दौरे में सोनिया और राहुल से करेंगे मुलाकात

राणा प्रताप से जुडे़ स्थानों पर विकास कार्य होगा

महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष उदय सिंह चौहान एवं कैप्टन राम सिंह की अगुवाई मे ग्राम वासियों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत और विधायक सुदर्शन सिंह रावत का स्वागत किया गया. रावत ने कहा की राणा प्रताप से जुडे़ हुए सभी स्थानों पर विकास कार्य कराया जाएगा. इस दौरान सरपंच गणपत सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह खोखावत, हुकम सिंह, तेज सिंह रावत, विजय राम, पन्ना सिंह, खुमान सिंह,लाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. राज्य वित्त आयोग के सदस्य, स्क्वाड्रन लीडर डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने युद्ध स्मारक छापली पहुंच कर महाराणा प्रताप का वंदन किया.

महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष उदय सिंह चौहान एवं कैप्टन राम सिंह की अगुवाई में ग्रामवासियों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत और विधायक सुदर्शन सिंह रावत का स्वागत किया गया. इस दौरान सरपंच गणपत सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह खोखावत, हुकम सिंह, तेज सिंह रावत, विजय राम, पन्ना सिंह, खुमान सिंह, लाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

देवगढ़ (राजसमन्द). स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव और भारतीय सेना के 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के स्वर्णिम महोत्सव के तहत विजय दशमी सेना के जवान महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक छापली पहुंचे. राणाकड़ा युद्ध स्थली समिति छापली के तत्वाधान में ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. वहां समिति के कैप्टन राम सिंह और थानाधिकारी चन्दन सिंह खोखावत ने अभिनंदन कर 1582 के युद्ध की ऐतिहासिक जानकारी देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया.

पढ़ें- विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा

इस दौरान छापली ग्राम के कैप्टन राम सिंह, सूबेदार दूध सिंह चौहान, पूर्व थानाधिकारी चंदन सिंह खोखावत, कारगिल टाइगर लक्ष्मण सिंह, एडवोकेट नारायण सिंह छापली, सरपंच गणपत सिंह चौहान, अध्यक्ष उदय सिंह रावत, हवलदार उदयराम, हुकम सिंह, मान सिंह चौहान, भीमराज लोहार, पन्ना सिंह चौहान, विमल कुमार जैन, ललित सिंह , गोविन्द सिंह चौहान, सूबेदार भंवर सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, हवलदार प्रेम सिंह, सूबेदार मेजर भैरू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह खोखावत ने किया.

सेनाधिकारी कर्नल डीएस राठौड़, सेना के जवानों ने युद्ध स्मारक छापली पर राणा प्रताप और राजसमंद जिले के शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक शिव मन्दिर पर दर्शन कर शस्त्र पूजन किया.

मातृभूमि की रक्षा में मेवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण: राठौड़

सभा को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में मेवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण है. ऐतिहासिक युद्ध ने महाराणा को विश्व वंदनीय बनाया. मेजर प्रभाष, कैप्टन सुभम सासे , कैप्टन संतोष, लेफ्टिनेंट राहुल थापा, लेफ्टिनेंट अटल सुधान, एवं महिला सेना अधिकारियों सहित सेना के जवानों का यह दल मेवाड़ के मुख्य स्थानों के ट्रेल पर है. आज विजय दशमी पर महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक युद्ध विजय के उपलक्ष में छापली बैटल मेमोरियल पर कार्यक्रम हुआ.

पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार के आसार: CWC की बैठक में शामिल होंगे सीएम गहलोत, दिल्ली दौरे में सोनिया और राहुल से करेंगे मुलाकात

राणा प्रताप से जुडे़ स्थानों पर विकास कार्य होगा

महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष उदय सिंह चौहान एवं कैप्टन राम सिंह की अगुवाई मे ग्राम वासियों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत और विधायक सुदर्शन सिंह रावत का स्वागत किया गया. रावत ने कहा की राणा प्रताप से जुडे़ हुए सभी स्थानों पर विकास कार्य कराया जाएगा. इस दौरान सरपंच गणपत सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह खोखावत, हुकम सिंह, तेज सिंह रावत, विजय राम, पन्ना सिंह, खुमान सिंह,लाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. राज्य वित्त आयोग के सदस्य, स्क्वाड्रन लीडर डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने युद्ध स्मारक छापली पहुंच कर महाराणा प्रताप का वंदन किया.

महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष उदय सिंह चौहान एवं कैप्टन राम सिंह की अगुवाई में ग्रामवासियों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत और विधायक सुदर्शन सिंह रावत का स्वागत किया गया. इस दौरान सरपंच गणपत सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह खोखावत, हुकम सिंह, तेज सिंह रावत, विजय राम, पन्ना सिंह, खुमान सिंह, लाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.