ETV Bharat / state

"राजनीतिक भेदभाव से उठकर करेंगे शहर का विकास" - Statement by Ashok Tank, Rajsamnd Chairman of ETV bharat

नगर परिषद में कांग्रेस ने बीजेपी के दो दशकों का किला ढहाते हुए 25 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सभापति की कुर्सी हासिल हुई है. कांग्रेस के अशोक चुनाव में सभापति निर्वाचित हुए हैं.

Statement by Ashok Tank, Rajsamnd Chairman of ETV bharat, कांग्रेस ने बीजेपी के दो दशकों का किला ढहाया
राजसमंद नप सभापति अशोक टांक से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 11:03 PM IST

राजसमंद. नगर परिषद में कांग्रेस ने बीजेपी के दो दशकों का किला ढहाते हुए 25 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सभापति की कुर्सी हासिल हुई है. कांग्रेस के अशोक टांक चुनाव में सभापति निर्वाचित हुए हैं. विजय हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में अशोक ने बताया कि शहर में राजनीतिक भेदभाव से उठकर विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. शहर के सभी 45 वार्डों में वह समान विकास के कार्य करवाएंगे.

राजसमंद नप सभापति अशोक टांक से खास बातचीत

नवनिर्वाचित सभापति अशोक टांक ने कहा कि राजसमंद की जनता ने राज्य सरकार से कड़ी से कड़ी जोड़ी है. ऐसे में वह नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मिलकर राजसमंद शहर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य करवाएंगे. शहर में अधूरे पड़े विकास कार्य को जल्द पूरा कर शहर को नई सौगात देंगे. अशोक धाम के बताएगी राजसमंद शहर के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो अपने मेनिफेस्टो में वादे किए हैं उन वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.

पढ़ें: SPECIAL : कक्षा 6 से 8 तक के 40 लाख बच्चे सोमवार से जाएंगे स्कूल...11 महीने बाद विद्यालय भी 'ज्ञानार्थ प्रवेश' तैयार

राजसमंद शहर को पर्यटन कहां बनाने के सवाल पर अशोक टांक ने कहा कि राजसमंद जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन कुंभलगढ़ दुर्ग राजसमंद में हुए होते हुए भी अभी तक उदयपुर जिले से सुगम मार्ग के कारण टूरिस्ट उदयपुर से कुंभलगढ़ आते हैं. ऐसे में वह राजसमंद से सीधी कुंभलगढ़ तक सड़क निर्माण को प्राथमिकता देंगे जिससे सैलानी राजसमंद से होकर कुंभलगढ़ पहुंचेंगे. राजसमंद के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी उनकी आवाजाही हुई होगी. इससे राजसमंद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उन्होंने शहर में सौंदर्यीकरण और सड़कों के विस्तार को भी अपनी प्राथमिकता बताया.

राजसमंद. नगर परिषद में कांग्रेस ने बीजेपी के दो दशकों का किला ढहाते हुए 25 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ सभापति की कुर्सी हासिल हुई है. कांग्रेस के अशोक टांक चुनाव में सभापति निर्वाचित हुए हैं. विजय हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में अशोक ने बताया कि शहर में राजनीतिक भेदभाव से उठकर विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. शहर के सभी 45 वार्डों में वह समान विकास के कार्य करवाएंगे.

राजसमंद नप सभापति अशोक टांक से खास बातचीत

नवनिर्वाचित सभापति अशोक टांक ने कहा कि राजसमंद की जनता ने राज्य सरकार से कड़ी से कड़ी जोड़ी है. ऐसे में वह नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मिलकर राजसमंद शहर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य करवाएंगे. शहर में अधूरे पड़े विकास कार्य को जल्द पूरा कर शहर को नई सौगात देंगे. अशोक धाम के बताएगी राजसमंद शहर के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो अपने मेनिफेस्टो में वादे किए हैं उन वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.

पढ़ें: SPECIAL : कक्षा 6 से 8 तक के 40 लाख बच्चे सोमवार से जाएंगे स्कूल...11 महीने बाद विद्यालय भी 'ज्ञानार्थ प्रवेश' तैयार

राजसमंद शहर को पर्यटन कहां बनाने के सवाल पर अशोक टांक ने कहा कि राजसमंद जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन कुंभलगढ़ दुर्ग राजसमंद में हुए होते हुए भी अभी तक उदयपुर जिले से सुगम मार्ग के कारण टूरिस्ट उदयपुर से कुंभलगढ़ आते हैं. ऐसे में वह राजसमंद से सीधी कुंभलगढ़ तक सड़क निर्माण को प्राथमिकता देंगे जिससे सैलानी राजसमंद से होकर कुंभलगढ़ पहुंचेंगे. राजसमंद के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी उनकी आवाजाही हुई होगी. इससे राजसमंद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उन्होंने शहर में सौंदर्यीकरण और सड़कों के विस्तार को भी अपनी प्राथमिकता बताया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.