राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में शुक्रवार कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने नाला निर्माण के कार्य और भूमिगत विद्युत लाइन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इसी के साथ जिला अधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी से संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन व भूमिगत विद्युत लाइन का कार्य भविष्य में आने वाली बाधाओं को ध्यान में रखते हुए करें. जिससे सड़क को बार-बार खोदने की आवश्यकता ना रहे. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित समय पर कार्य को पूरा कर क्षेत्रीय विकास में अपने दायित्व का निर्वहन करें.
वहीं कलेक्टर ने नाथद्वारा मन्दिर के पास बिछाई जा रही पाइपलाइन के कार्य का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि आगामी दिनों में डाली जाने वाली भूमिगत बिजली की लाइन को ध्यान में रखते हुए पाइप डाले. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को पेयजल वितरण में किसी प्रकार बाधा नहीं हो और कार्य को गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से पूर्ण करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय भी सुनिश्चित करें.
पढ़ें: जोधपुरः आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पैरोल से हुआ फरार
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि श्रमिक कार्य के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क जरूर पहने. उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि उनके मजदूरों की ओर से मास्क व हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए.
निरीक्षण के दौरान मंदिर मण्डल नाथद्वारा के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, नगरपालिका के अधिकारी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे.