ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने जताया पीएम मोदी का आभार कहा- क्षेत्र में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित - rajasthan news

सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क मार्ग और सुधार कार्यों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए 256 करोड़ की राशि से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

diya kumari,  pm modi
सांसद दीया कुमारी
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 2:51 AM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क मार्ग और सुधार कार्यों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए 256 करोड़ की राशि से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्प है, प्राकृतिक हो या अप्राकृतिक किसी भी तरह की बाधाएं विकास कार्यों को बाधित नहीं कर सकती.

पढ़ें: संयम लोढ़ा ने लिखा गहलोत को पत्र, कि ये मांग...

दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री गड़करी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और लोकसभा में इस समस्या को बार-बार उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र राजसमंद के विधानसभा क्षेत्र मेड़ता और डेगाना से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 पर आरओबी, बाईपास रोड़ निर्माण एवं नाली निर्माण, मेजर और माइनर जंक्सन निर्माण कार्य, सड़क सुधार और नवीनीकरण कार्य के लिये 256 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

स्वीकृत राशि में संसदीय क्षेत्र में ये 6 कार्य करवाए जाएंगे

  • बालाजी मोड़ किलोमीटर 27/ 400 से 27/550 तक सुधार कार्य 150 मीटर
  • रेन का बाईपास किलोमीटर 87/675 92/004 दूरी 4.325 किलोमीटर
  • रेन में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य
  • गुढा, लांपोलाई, ग्वारडी, चकढाणी, बुटाटी में फोरलेन कार्य एवं नाली निर्माण कार्य
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 से जोड़ने वाली सड़कों के छह मेजर जंक्शन एवं 28 - जंक्शन का सुधार कार्य
  • किलोमीटर 24/100 से किलोमीटर 111/0 तक की सड़क का नवीनीकरण का कार्य

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क मार्ग और सुधार कार्यों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए 256 करोड़ की राशि से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्प है, प्राकृतिक हो या अप्राकृतिक किसी भी तरह की बाधाएं विकास कार्यों को बाधित नहीं कर सकती.

पढ़ें: संयम लोढ़ा ने लिखा गहलोत को पत्र, कि ये मांग...

दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री गड़करी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और लोकसभा में इस समस्या को बार-बार उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र राजसमंद के विधानसभा क्षेत्र मेड़ता और डेगाना से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 पर आरओबी, बाईपास रोड़ निर्माण एवं नाली निर्माण, मेजर और माइनर जंक्सन निर्माण कार्य, सड़क सुधार और नवीनीकरण कार्य के लिये 256 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

स्वीकृत राशि में संसदीय क्षेत्र में ये 6 कार्य करवाए जाएंगे

  • बालाजी मोड़ किलोमीटर 27/ 400 से 27/550 तक सुधार कार्य 150 मीटर
  • रेन का बाईपास किलोमीटर 87/675 92/004 दूरी 4.325 किलोमीटर
  • रेन में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य
  • गुढा, लांपोलाई, ग्वारडी, चकढाणी, बुटाटी में फोरलेन कार्य एवं नाली निर्माण कार्य
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 से जोड़ने वाली सड़कों के छह मेजर जंक्शन एवं 28 - जंक्शन का सुधार कार्य
  • किलोमीटर 24/100 से किलोमीटर 111/0 तक की सड़क का नवीनीकरण का कार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.