ETV Bharat / state

राजसमंद: जिला कलक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण - covid 19 latest news

देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण सरकार ने 31 मई तक देश में लॉकडाउन लगाया है. वहीं, राजसमंद में रविवार को राजसमंद ग्राम पंचायत समिति का दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rajsamand news, राजस्थान की खबर
जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:33 PM IST

राजसमन्द. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने रविवार को राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ारड़ा, बामनटूकड़ा, केलवा आदि का दौरा किया और वहां पर स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

rajsamand news, राजस्थान की खबर
जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण

इस दौरान जिला कलेक्टर पंचायतों के सरपंचगणों और कोरोना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बाहरी राज्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दी जाए और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उल्लेखनीय है कि बड़ारड़ा गांव और बामनटूकड़ा पंचायत के आरवाड़ा गांव के कुछ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला कलेक्टर ने गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों और पूरे मौहल्लों में तुरन्त सैनिटाइजेशन करवाया. उन्होंने कहा कि आरवाड़ा के जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं वे पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे जिससे उनके की ओर से संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है.

पढ़ें- खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को मिल रहा फायदा, जून में 445 मीट्रिक टन दाल की जाएगी वितरित

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटरों के व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि यहां पर निवासित सभी प्रवासियों की व्यवस्थाओं के लिए उपयोग में लिए जाने वाले सामान भी पृथक-पृथम करें ताकि ये लोग एक-दूसरे के सम्पर्क नहीं आएं और इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें.

जिला कलक्टर ने केलवा में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. जिला कलेक्टर ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्ति किसी भी हालत में बाहर न निकलें, ये सुनिश्चित किया जाए. उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर आवश्यक कार्रवाई करें. निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द सुशील कुमार, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी आदि उपस्थित थे.

राजसमन्द. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने रविवार को राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ारड़ा, बामनटूकड़ा, केलवा आदि का दौरा किया और वहां पर स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

rajsamand news, राजस्थान की खबर
जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण

इस दौरान जिला कलेक्टर पंचायतों के सरपंचगणों और कोरोना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बाहरी राज्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दी जाए और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उल्लेखनीय है कि बड़ारड़ा गांव और बामनटूकड़ा पंचायत के आरवाड़ा गांव के कुछ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला कलेक्टर ने गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों और पूरे मौहल्लों में तुरन्त सैनिटाइजेशन करवाया. उन्होंने कहा कि आरवाड़ा के जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं वे पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे जिससे उनके की ओर से संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है.

पढ़ें- खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को मिल रहा फायदा, जून में 445 मीट्रिक टन दाल की जाएगी वितरित

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटरों के व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि यहां पर निवासित सभी प्रवासियों की व्यवस्थाओं के लिए उपयोग में लिए जाने वाले सामान भी पृथक-पृथम करें ताकि ये लोग एक-दूसरे के सम्पर्क नहीं आएं और इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें.

जिला कलक्टर ने केलवा में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. जिला कलेक्टर ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्ति किसी भी हालत में बाहर न निकलें, ये सुनिश्चित किया जाए. उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर आवश्यक कार्रवाई करें. निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द सुशील कुमार, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.