उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें ताकी कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे.
डॉ जोशी गुरुवार को जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक के दौरान विगत बैठक की पालना रिपोर्ट बताए जाने पर सामने आया कि जिले में कुल 150 ट्रांसपोर्ट चोरी हुए हैं, जिसमें से 111 की ही थाने में एफ आई आर दर्ज की कराई गई है. जिस पर डॉक्टर जोशी ने अधिशाषी अभियंता को तख्त अंदाज में निर्देश दिए की चोरी होते ही सर्वप्रथम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं.
उन्होंने कहा कि किसी भी विद्युत लाइन को बिछाने से पहले उस पर होने वाले संभावित कनेक्शनों को ध्यान में रखते हुए सब स्टेशनों का निर्माण करें ताकि भविष्य में ट्रांसफार्म जलने की नौबत नहीं आए. बैठक में डॉक्टर जोशी ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विवाह के अधीक्षक अभियंता निर्मल चित्तौड़ा को निर्देश दिए कि बाघेरी पेयजल परियोजना को मुख्य ट्रक लाइन से जो भी कनेक्शन दिए हुए हैं उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए हटाए. साथ ही मुख्य राजस्व गांव के अलावा आसपास की ढाणियों में पेयजल वितरण प्राथमिकता से करवाएं.
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित विकास अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंच गण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें.