राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी छह दिवसीय दौरे पर आज राजसमंद पहुंचेंगे. यहां वो विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 5 जून यानी बुधवार शाम 4 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे खमनोर पंचायत समिति के अंतर्गत मचींद्र ग्राम में पहुंचेंगे. इसके साथ ही वो प्रताप की जयंती मेले में भी भाग लेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां से रात्रि के 8 बजे प्रस्थान कर 8:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां होटल उत्सव में रात्रि विश्राम करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी 6 जून को सुबह 10 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर हल्दीघाटी शाहीबाग पहुंचकर वहां प्रताप की जयंती मेले में भाग लेंगे.
इसके बाद दोपहर 1:30 बजे अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसके बाद नाथद्वारा में जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
8 जून को सुबह10:30 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11 बजे घोड़च पंचायत पहुंचकर वहां के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाम 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम तथा शाम 7 बजे श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव में भाग लेंगे. डॉ जोशी 9 जून यानी रविवार को नाथद्वारा से प्रस्थान कर सुबह 9 बजे नेडच पहुंचेंगे. तो वहीं श्री करधर धाम में अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेंगे.
जानकारी के अनुसार 10 जून को दोपहर 1:30 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा वहां से विमान द्वारा वापस जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.