राजसमंद. पूरी दुनिया के लगभग 150 देशों में कोरोना वायरस महामारी बनकर टूटा है. इसके बचाव और सावधानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है.
नाथद्वारा से विधायक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी राजसमंद जिला वासियों को एक मैसेज के माध्यम से कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करें साथ ही हिम्मत और हौसले के साथ इस बीमारी को हराए.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से लगातार इस महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की जा रही है.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक
वहीं, प्रदेश में धारा 144 भी लगा दी गई है. इस महामारी को देखते हुए ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से यही अपील करता है कि इस महामारी से बचाव के लिए आप सभी प्रकार की सावधानियां बरतें. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें और छोटी-छोटी सावधानी से अपने आप को सुरक्षित रखें.