राजसमंद. पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से शुरू हुई चुनावी हिंसा अब तेज होती दिख रही है. बंगाल में भाजपा कार्यालय पर तोड़फोड़ के विरोध में आज बीजेपी ने प्रदेश भर में सांकेतिक प्रदर्शन किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं बंगाल मेंं भाजपाइयों पर हमले का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बंगाल में परिणाम आने के बाद हाल ही में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसे देखकर हर कोई स्तब्ध है.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा पर भाजपा का राष्ट्र व्यापी विरोध, जयपुर में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
बीजेपी दफ्तर जलाने की बात हो या कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाली घटनाएं हों या कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की वारदातें हो, सभी दृश्य हैरान करने वाले हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रही है तो वहीं इसी बीच आज बीजेपी प्रदेश इकाई ने विरोध करते हुए सुबह 10 बजे अपने-अपने घरों पर कार्यकर्ताओं को हाथ पर काली पट्टी पहनते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम रखा. इसके तहत राजसमंद में भी कई जगह पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए. इस दौरान कोई बड़ा सामूहिक प्रदर्शन नहीं करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छोटे स्तर पर ही विरोध जताया.
कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान बीजेपी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर व आसपास सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मास्क का उपयोग करते हुए सीमित संख्या में ही प्रदर्शन करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को राजसमंद में कई जगह पर प्रदर्शन किए गए. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडे को हाथ में लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार से जल्द पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में जिन भाजपाइयों की मौत हुई है उन सभीको श्रद्धांजलि दी.