राजसमंद. भाजपा चुनाव प्रभारी ओर विधायक मदन दिलावर अपने विवादित बयान पर अब भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में तथाकथित किसान काजू, बादाम, मुर्गे खा रहे हैं, इससे बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने का है खतरा है.
मदन दिलावर शनिवार को जिला भाजपा की तरफ से आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गायों के नाम का सेज वसूल रही है जबकि पैसा अन्य कामों में लगाया जा रहा है. प्रदेश सरकार मध्यमवर्ग व किसान विरोधी है, इसी दौरान उनसे किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं.
पढे़ं: कमाल कर दिया: जोधपुर एम्स के डॉक्टरों ने 10 घंटे में जोड़ा पूरी तरह से कटा हुआ हाथ
मदन दिलावर ने कहा कि किसान आंदोलन में काजू, बादाम और मुर्गे खाये जा रहे हैं. अभी के हालात में बर्ड फ्लू बीमारी फैलने का खतरा हैं. इससे देश को भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए आंदोलन को जल्द तितर-बितर करने की जरूरत है.
नेशनल हाईवे 8 पर प्रदर्शन
देलवाड़ा में बिलोता से गुजर रहे नेशनल हाईवे आठ पर ग्रामीणों ने शनिवार सुबह रोडवेज बसों को रोक दिया. ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि देलवाड़ा गांव से होकर बसों का संचालन किया जाए. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. काफी देर बाद रोडवेज के मुख्य प्रबंधक मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आगामी सात दिनों में जिन सभी बसों का रूट वाया देलवाड़ा है वे सभी देलवाड़ा होकर गुजरेंगी और यदि कोई बस नहीं आती है तो उसके चालक, कंडक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.