राजसमंद. जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि एकात्म मानववाद की प्रेरणा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सही मायने में राष्ट्रवादी थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया. राष्ट्रीयता उनके संस्कार में रची बसी थी. दीया कुमारी ने कहा कि जिस भारत की कल्पना पंडित जी ने की थी, आज उसी भारत की आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व सुन रहा है.
यह भी पढ़ें: अजमेरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर BJP ने किया उनको नमन
सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम उस राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं. इसको खींचने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई जैसे महापुरुषों ने अपना खून पसीना बहाया है.
विधायक किरण माहेश्वरी भी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुईं. राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कहा कि वे विलक्षण चेतना के युग पुरुष थे. उन्होंने अंत्योदय उन्नत देश सशक्त समाज रचना का विचार सामने रखा था.विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं से कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो सपना पिरोया था उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है.
बाड़मेर में भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती का कार्यक्रम बाड़मेर नगर परिषद में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.